WhatsApp यूजर्स सावधान! नई Privacy policy के बाद चैट से लेकर ट्रांजेक्शन तक पर रहेगी नजर

तकनीक देश

WhatsApp आज के समय मे लगभग हर किसी के फ़ोन मे मिल जाएगा और बहुत कम ही ऐसे लोग होँगे जो WhatsApp का प्रयोग न करते हों। इन यूजर्स के लिए ये बड़ी खबर है।Whatsapp ने हाल में ही एक नई privacy policy जारी की है। WhatsApp यूजर्स के लिए जारी नई प्राइवेसी पॉलिसी में कंपनी ने एड किया है कि यूजर्स के व्हाट्सऐप डेटा को Facebook के साथ शेयर करेगी।

आपने गौर किया होगा कि हाल-फिलहाल में WhatsApp यूज करने के दौरान आपको फुल-स्क्रीन पॉप-अप मैसेज दिखाई दिया होगा। जो कंपनी की ओर से जारी नई टर्म और प्राइवेसी पॉलिसी है।

 

जो यूजर्स सहमत नहीं होंगे, उनका व्हाट्सऐप अकाउंट हो जाएगा डिलीट

व्हाट्सऐप ने यह अपडेट 4 जनवरी को रोलाउट किया था। कंपनी की नई पॉलिसी से जो यूजर्स सहमत नहीं होंगे, उनका व्हाट्सऐप अकाउंट डिलीट हो जाएगा। इससे सहमत होने के लिए यूजर्स के पास 8 फरवरी तक का समय है।

 

क्या है वॉट्सऐप की नई पॉलिसी?

 

वॉट्सऐप की नई पॉलिसी के नोटिफिकेशन में लिखा है कि हमारी सर्विसेस को ऑपरेट करने के लिए आप वॉट्सऐप पर जो कंटेंट अपलोड, सबमिट, स्टोर, सेंड या रिसीव करते हैं, उनका इस्तेमाल करने, रिप्रोड्यूस, करने, डिस्ट्रीब्यूट और डिस्प्ले करने के लिए दुनियाभर में नॉन-एक्सक्लूसिव, रॉयल्टी फ्री और ट्रांसफरेबल लाइसेंस देते हैं।

 यूजर्स पर क्या होगा असर

वॉट्सऐप अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में जो नोटिफिकेशन दे रहा है, उसमें फिलहाल ‘Not Now’ का ऑप्शन भी दिखाई दे रहा है। लेकिन यूजर्स को 8 फरवरी तक इसे स्वीकार करना होगा। ऐसा नहीं करने पर यूजर्स के सामने अपना वॉट्सऐप अकाउंट डिलीट करने के सिवा दूसरा कोई ऑप्शन नहीं रहेगा।

शेयर कर सकता है डेटा

इसके अलावा इसमें लिखा है कि वॉट्सऐप आपकी हर सूचना अपनी पेरेंट कंपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ शेयर करेगा। यानी वॉट्सऐप अपने यूजर्स का डेटा इन कंपनियों को भी देगा।

 

बैंक अकाउंट तक होंगे ट्रेक

इस पॉलिसी को अगर आप स्वीकार कर लेते हैं, तो वॉट्सऐप आपके बैंक का नाम, राशि और डिलीवरी जैसी सभी सेवाओं को ट्रैक करेगा। इसी के मुताबिक, आपको फेसबुक और इंस्टा पर विज्ञापन मिलेंगे। यानी अगर आप अमीर हैं, या ट्रांजेक्शन ज्यादा हैं, तो आपको लग्जरी और महंगी वस्तुओं के विज्ञापन देखने को मिल सकते हैं।

 स्टेटस तक नहीं रहेंगे सुरक्षित, कॉल पर भी होगी नजर

वॉट्सऐप पता लगाएगा, आप कब-कहां जाते हैं। इसके अलावा वॉट्सऐप आपका स्टेटस भी पढ़ेगा। यहां तक की अगर आप स्टेटस पर कोई इच्छा जताते हैं तो इसके विज्ञापन फेसबुक और इंस्टा पर दिखने लगेंगे। इसके अलावा कंपनी को पता होगा आप किसे कितने वॉट्सऐप कॉल करते हैं? किस ग्रुप में ज्यादा सक्रिय हैं? ब्रॉडकास्ट लिस्ट कितनी है? आप कौन सा कंटेंट फॉरवर्ड कर रहे हैं। हालांकि, फेक न्यूज को रोकने के मामले में यह जानकारी अहम होगी।

 

यूजर्स का डेटा बेच पाएगा वॉट्सऐप 

 

हां, बिल्कुल। नोटिफिकेशन में लिखा है कि वॉट्सऐप आपकी हर सूचना अपनी पेरेंट कंपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ शेयर करेगा। यानी वॉट्सऐप आपके डेटा को बेच कर पैसे भी कमा सकती है।

क्या पॉलिसी को एक्सेप्ट करना चाहिए

 

नहीं का कोई विकल्प ही नहीं है। दरअसल, नोटिफिकेशन में ‘Not Now’ का ऑप्शन भी दिखाई दे रहा है। यानी आपको 8 फरवरी तक वॉट्सऐप की इन पॉलिसी को एक्सेप्ट करना ही होगा, नहीं तो आप अपना वॉट्सएप नहीं चला सकेंगे।

 

 वॉट्सऐप ने क्यों बनाई ऐसी पॉलिसी?

 

वॉट्सऐप को 200 करोड़ से ज्यादा लोग चलाते हैं। ऐसे में इस पॉलिसी के बाद वॉट्सऐप इन यूजर्स का डेटा एक्सेस कर पाएगी। इन्हें दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर पाएगी। पेरेंट कंपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इस डाटा का इस्तेमाल करके अन्य कंपनियों से वॉट्सऐप आसानी से पैसे कमा सकती है।

Share from here