Kolkata Accident – कोलकाता में दो अलग अलग सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है और 2 घायल हो गए हैं।
Kolkata Accident
मंगलवार देर रात कालिकापुर के पास EM बाईपास पर एक सड़क हादसे में आलोकेश हलदर नाम के युवक की मौत हो गई।
बाइक की स्पीड काफी तेज थी। उस समय, बाइक पहले सिंघाबाड़ी क्रॉसिंग के पास खड़ी एक कार से टकराई। उसके बाद, वह बगल में बने डिवाइडर से टकरा गई। आलोक बाइक से गिरकर सड़क पर गिर गया।
लहूलुहान हालत में आलोकेश को MR बांगुर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगों और पुलिस के मुताबिक, आलोकेश तेज स्पीड में बाइक चला रहा था। उसने हेलमेट भी नहीं पहना था। सड़क पर गिरने से उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। इसी वजह से उसकी मौत हुई।
Kolkata Accident – वहीं, बुधवार सुबह रेसकोर्स के सामने एक स्पोर्ट्स कार ने दो लोगों को टक्कर मारी और आगे जाकर खम्बे से टकरा गई। कार में सवार दो लोग भी घायल हो गए।
लोगों ने बताया कि सड़क किनारे लगे एक लैंप पोस्ट से टकराने के बाद गाड़ी 700 से 800 मीटर आगे जाकर पलट गई।
गाड़ी में बैठे घायलों और दो लोगों को पुलिस ने बचाया और SSKM हॉस्पिटल ले गई। वहां उनका इलाज चल रहा है।
पता चला है कि जिस कार से हादसा हुआ, उसमें पिता और बेटा सवार थे। हालांकि अभी उनकी पहचान नहीं हो पाई है।
शुरुआत में पता चला है कि कार की स्पीड बहुत तेज थी। जिसकी वजह से वह कंट्रोल से बाहर हो गई। इसी वजह से यह हादसा हुआ।
हालांकि पुलिस ने कहा कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जाएगी। कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है।
