sunlight news

कोलकाता – कई लोगों के खाते से निकाल लिए गए रुपये

कोलकाता

कोलकाता। कोलकाता के जादवपुर थाना इलाके में ऑनलाइन ठगी का शिकार कई लोग हुए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान कई लोगों ने जादवपुर थाने में इससे संबंधित शिकायत दर्ज कराई है।

लोगों का कहना है कि उनके अकाउंट से एटीएम के जरिए लाखों रुपये निकाल लिए गए हैं। कोलकाता पुलिस की बैंक फ्रॉड रोकथाम विभाग की खुफिया टीम इसकी जांच में जुट गई है।

प्राथमिक तौर पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि एटीएम मशीनों में स्कीमर यंत्र लगाकर क्लोन कार्ड के जरिए रुपये उठाने वाले गिरोह ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

विभिन्न बैंकों और लोगों से शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने उन सभी मैसेज को जांचना शुरू किया है जो रुपये निकासी के बाद उपभोक्ताओं को मिले हैं। अकेले रविवार को 14 शिकायतें दर्ज हुई थीं जबकि सोमवार को भी कई लोगों ने शिकायतें दर्ज कराई है।

पुलिस ने बताया है कि एक के बाद एक लोगों के खाते से रुपये निकाले गए हैं। अधिकतर निकासी रविवार को हुई है। उस दिन बैंक बंद थे इसलिए सोमवार को लोग संबंधित शाखाओं में पहुंचे। वहां लोगों के खाते से इस अवैध निकासी को समझने के बाद बैंकों ने उन तमाम उपभोक्ताओं के खाते को फ्रीज कर दिया है। इसके अलावा पुलिस को सारी डिटेल दी गई है।

कुछ उपभोक्ताओं ने बताया है कि उनके मोबाइल फोन पर मैसेज आया कि दिल्ली के एटीएम से उनके खाते से 20-20 हजार रुपये उठा लिए गए हैं। पुलिस आश्वस्त है कि स्कीमर गिरोह ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। साइबर क्राइम की टीम भी इस जांच में सहयोग कर रही है। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही ऐसा करने वालों को धर दबोचा जाएगा।

Share from here