Kolkata – बीएसएफ के एक कांस्टेबल ने प्रेम जाल में फंसाकर पेट्रोल पंप खुलाने के नाम पर महिला से 29 लाख रुपये ऐंठ लिए।
Kolkata
इसके बाद उसने ड्यूटी छोड़ दी और भेष बदलकर बेहाला में एक मिठाई की दुकान में काम करने लगा। आखिरकार डेढ़ साल बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम गौतम हलदर है वह मुख्य रूप से नदिया का रहने वाला है। वह राजारहाट स्थित बीएसएफ कार्यालय में कार्यरत था।
पुलिस की एक टीम ने बेहाला में छापेमारी कर मिठाई की उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गौतम का असली घर नदिया के तेहट्टा में है।
गरियाहाट के डोवर लेन में एक समारोह में उसकी मुलाकात एक महिला से हुई। गौतम ने नई जिंदगी का सपना दिखाकर महिला को पेट्रोल पंप खरीद कर देने का वादा किया।
इसके लिए उसने महिला से 29 लाख रुपये एडवांस ले लिए। डेढ़ साल पहले वह उन पैसों के साथ गायब हो गया। गौतम की पत्नी ने तेहट्टा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
इधर महिला ने भी गरियाहाट थाने में गौतम हलदर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। गौतम का मोबाइल फोन बंद था। पुलिस ने मोबाइल की कॉल लिस्ट में कुछ परिचितों के नंबरों के आधार पर जाँच शुरू की।
वह दूसरे मोबाइल पर परिचितों से बातचीत करने लगा। इसी से पता चला कि वह बेहाला में है। अन्य मोबाइलों से मिले सुरागों के आधार पर मिठाई की दुकान की तलाशी ली गई।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बीएसएफ जवान गौतक हलदर से पूछताछ के बाद उन पैसों की तलाश की जा रही है।
