Kolkata – कांग्रेस ने अमेरिकी दूतावास के सामने किया प्रदर्शन, केंद्र की भूमिका पर उठाए सवाल  

कोलकाता

Kolkata – अमेरिका से भारतीयों को हथकड़ी और जंजीरों में बांधकर वापस भेजने को मानवाधिकारों का उल्लंघन और मामले पर मोदी सरकार की चुप्पी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कोलकाता में अमेरिकी दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

Kolkata

विरोध प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने कहा ‘ हमारा मानना है कि जिस तरह से भारतीयों को हाथ-पैरों में बेड़ियां और जंजीरें डालकर वापस भेजा गया, वह न केवल मानवता का हनन है, बल्कि पूरे देश का अपमान भी है।’

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी, जिन्होंने प्रोटोकॉल से परे जाकर ट्रंप के लिए प्रचार किया था, इस शर्मनाक और मानवाधिकारों का उल्लंघन करने वाली घटना के बाद पूरी तरह चुप क्यों हैं?

इस अत्यंत बर्बर और मानवाधिकारों का हनन करने वाली घटना के बावजूद, केंद्र सरकार  की ओर से कोई विरोध नहीं किया गया है।

इतना ही यही अब इस मामले में अमेरिका के साथ अब तक कोई राजनायिक संबंध भी स्थापित नहीं किया गया है। मोदी सरकार के अमेरिका से इस डर का कारण क्या है?

उन्होंने कहा भाजपा प्रवासी मजदूरों के बारे में बढ़-चढ़कर बात करती है। लेकिन जिन लोगों को अमेरिका से वापस भेजा गया है, उनमें से अधिकतर लोग भाजपा शासित राज्य गुजरात से हैं।

उन्होनें कहा कि यह बात आज एक बार फिर सिद्ध हो गई है कि देश में कांग्रेस की सरकार न होने पर देश का सम्मान बार-बार धूमिल होता है और स्वयंभू ‘विश्व गुरु’ के कार्यकाल में हमें मूकदर्शक बनकर देश का अपमान सहना पड़ता है।

Share from here