Kolkata में मकान का एक हिस्सा गिरने से दहशत फैल गई। घटना मंगलवार रात को एंटाली थाना क्षेत्र के नफर कोले रोड में घटी।
Kolkata
हालाँकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हादसे में फंसे घर के सभी सात सदस्यों को फायर ब्रिगेड और स्थानीय निवासियों की मदद से सुरक्षित बचा लिया गया।
निवासियों का कहना है कि उस मकान की पहली मंजिल पर कुछ दुकानें हैं। वहां एक परिवार भी रहता है। ऊपर की मंजिल पर भी लोग रहते हैं।
हालांकि, घटना के वक्त दूसरी मंजिल पर कोई नहीं था। घटना के समय एक परिवार के छह सदस्य और दूसरे परिवार के एक सदस्य थे।
बताया गया कि दूसरी मंजिल की बालकनी का एक हिस्सा ढह गया। हिस्सा ढह जाने के कारण कोई नीचे नहीं आ सका। 7 लोग करीब एक घंटे तक फंसे रहे।
नफर कोले रोड स्थित इस मकान पर पहले ही ‘खतरनाक’ का बोर्ड लगाया जा चुका है। इसके बावजूद इसमें दुकानें चल रही थीं, परिवार वहां रह रहे थे।