कोलकाता। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण कोलकाता में एक अधिवक्ता की भी जान चली गई है। वह अलीपुर न्यायालय में वकील थे।
एमआर बांगुर अस्पताल में रविवार सुबह 10:30 बजे के करीब उनकी मौत हुई है। मृतक का नाम गोविंद पाल बताया गया है। वह बालीगंज के काकुलिया में रहते थे।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार 51 साल के गोविंद पाल को गुरुवार अस्पताल में भर्ती किया गया था। बुखार और सांस लेने में तकलीफ की समस्या के साथ उन्हें यहां लाया गया था। भर्ती होने से करीब एक सप्ताह पहले से ही उन्हें सर्दी खांसी बुखार जैसे लक्षण थे। तब एक निजी डॉक्टर के परामर्श से आइसोलेशन में रह रहे थे।
जब हालत बिगड़ने लगी तब उन्हें अस्पताल लाया गया था। शनिवार दोपहर से ही उन्हें सांस लेने में काफी अधिक तकलीफ होने लगी थी जिसके बाद वेंटीलेशन पर रखा गया था। डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बावजूद रविवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया है। उनकी पत्नी भी इसी अस्पताल में आइसोलेशन में रखी गई है।
परिजनों का कहना है कि उनके शरीर में कोई और बीमारी नहीं थी इसलिए राज्य सरकार निश्चित तौर पर इनकी मौत को कोरोना से हुई मौत मानेगी। इनके संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान की जा रही है ताकि उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा सके।
