कोलकाता। कोरोना रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन की वजह से पांच महीने से बंद पड़ा कोलकाता मेट्रो सोमवार से यात्रियों के लिए दोबारा शुरू हो चुका है। वैसे तो ट्रायल के तौर पर रविवार को नीट परीक्षार्थियों को लेकर अपनी सेवा दोबारा शुररू कर चुका है। मेट्रो रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी इंद्रानी बनर्जी ने इस बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह 8 बजे से मेट्रो का संचालन शुरू हुआ है। नोआपाड़ा से लेकर कवि सुभाष तक हर जगह लोग पहुंचे थे। इंद्रानी बनर्जी ने बताया कि शारीरिक दूरी के प्रावधानों का पालन करने के लिए मेट्रो परिसर के बाहर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। प्रत्येक स्टेशन पर लोग प्रवेश करने से पहले शारीरिक मानदंडों के मुताबिक बाहर खड़े हो रहे हैं और ऑनलाइन जनरेट किए गए टिकट के जरिए यात्रा पास ले रहे हैं।
पूर्व घोषणा के मुताबिक पेपर टिकट जारी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 5 महीने तक बंद रहने के बाद सोमवार से यात्रियों के लिए मेट्रो का संचालन दोबारा शुरू हुआ है। रविवार को परिक्षार्थियों के लिए पहले दिन की शुरुआत बिना किसी समस्या की रही थी।
