breaking news

Kolkata Metro – मेट्रो सेवाएं अचानक बाधित, स्टेशन पर यात्रियों की भीड़

कोलकाता

Kolkata Metro – मेट्रो सेवाएं अचानक बाधित होने के कारण मेट्रो स्टेशन में भीड़ बढ़ गई है और यात्रियों में नाराजगी देखने मिल रही है।

Kolkata Metro

बताया जा रहा है कि एक के बाद एक कई मेट्रो रद्द हो गई। दमदम स्टेशन पर यात्रियों ने बताया कि कवि सुभाष से दमदम लाइन पर सेवाएं दोपहर करीब 12:45 बजे से बाधित हैं।

अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है कि मेट्रो को क्यों नहीं आ रही है। मेट्रो प्राधिकरण सूत्रों के अनुसार, दोपहर करीब 12:15 बजे डाउन प्लेटफॉर्म पर एक मेट्रो ट्रेन अचानक खराब हो गई, जिससे ट्रेनें उस प्लेटफॉर्म से नहीं निकल सकीं।

निकटवर्ती प्लेटफार्म से मेट्रो चलनी शुरू हो गई हैं, फिर भी सेवाएं देरी से चल रही हैं। सेवाओं को सामान्य बनाने के प्रयास जारी हैं।

यात्रियों ने बताया कि लगातार तीन मेट्रो के बाद एक मेट्रो आई। लेकिन भीड़ इतनी अधिक थी कि कई यात्री मेट्रो में चढ़ नहीं सके।

Share from here