kolkata metro suicide

कोलकाता – सोमवार से बढ़ेगी मेट्रो की संख्या, समय मे भी हुआ बदलाव

कोलकाता

कोरोना के कारण कम हुई मेट्रो की संख्या और हुए समय के बदलाव में सोमवार से फिर बदलाव होने जा रहा है। सोमवार मेट्रो की संख्या में इजाफा हो रहा है।

कोलकाता मेट्रो रेल ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि सोमवार से शुक्रवार तक मेट्रो की संख्या 276 से बढ़कर 282 हो जाएगी। इन दिनों मेट्रो सुबह 6:50 बजे से चलने लगेगी। आखिरी ट्रेन प्रांतिक स्टेशन से रात 9:40 बजे रवाना होगी। वहीं, शनिवार को मेट्रो की संख्या 230 से बढ़कर 234 हो गई। वहीं रविवार को 128 से 130 मेट्रो चलेगी।

Share from here