कोलकाता से मुंबई जा रही जेट एयरवेज के पैसेंजर ने फैलाई फ्लाइट में आतंकी होने की अफवाह, हुआ गिरफ्तार

कोलकाता

कोलकाता। कोलकाता के दमदम हवाई अड्डे से मुंबई के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार फ्लाइट में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोमवार की सुबह दहशत फैल गई।दरअसल हुआ यह कि कोलकाता से मुंबई जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में सवार पैसेंजर जे पोद्दार फ्लाइट में आतंकी होने से जुड़ा टेक्स्ट मेसेज टाइप कर रहा था और बार-बार फोन पर इसी बारे में बात भी कर रहा था। वह युवक बार-बार ‘टेररिस्ट’ शब्द का जिक्र कर रहा था, जिसके बाद उसके पास बैठे पैसेंजर ने यह बात क्रू मेंबर को बताई। क्रू मेंबर ने तुरंत यह जानकारी पायलट को दी। उस समय विमान उड़ान भरने के लिए रनवे पर दौड़ रहा था । समझदारी बरतते हुए पायलट ने विमान को सेफ पार्किंग एरिया की ओर मोड़ दिया। और संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। उसका नाम जे पोद्दार है। यह घटना सोमवार सुबह 8.30 बजे फ्लाइट संख्या 9W 472 में घटी।
यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यात्री किससे बात करते हुए हमले की धमकी दे रहा था। एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात रहने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसफ) के जवान उससे लगातार पूछताछ कर रहे हैं। उसके साथ कुछ और लोग भी थे। ये‌ सारे लोग आपस में फ्लाइट में आतंकवादी होने से जुड़ी बातें कर रहे थे।
इधर तुरंत सुरक्षा अधिकारियों को भी इस बारे में जानकारी दे दी गई थी। जैसे ही फ्लाइट पार्किंग जोन में जाकर रुकी सीआईएसएफ के जवान धड़ाधड़ फ्लाइट में चढ़े और संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि 26/11 की बरसी पर आतंकियों से जुड़ी धमकी को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। पूरी फ्लाइट की जांच की जा रही है। उसमें सवार प्रत्येक यात्री को जांचा परखा जा रहा है।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *