Kolkata – कोलकाता में हुई लगभग एक करोड़ की लूट के मास्टरमाइंड को बिहार के गया से गिरफ्तार किया गया है।
Kolkata
लल्लू खान नाम के इस सुपारी किलर पर झारखंड और बिहार में कई हत्याओं समेत 35 से ज्यादा मामले दर्ज हो रखे हैं।
लालबाजार पुलिस ने लल्लू को कोलकाता के नारकेलडांगा में एक व्यवसायी से करीब एक करोड़ रुपये की लूट के आरोप में बिहार के गया से गिरफ्तार किया और उसे कोलकाता ले आए।
पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस डकैती के पीछे कोई और तो नहीं है।
उल्लेखनीय है कि नारकेलडांगा के कैनाल ईस्ट रोड पर रहने वाले व्यवसायी इफ्तिखार अहमद खान जब वहां से गुजर रहे थे, तब लुटेरे बाइक पर आए लूट की।
इस घटना में नसरुल खान, इरफान खान और कुश्तिया रोड निवासी दो भाइयों मोहम्मद जसीम और मोहम्मद नदीम को गिरफ्तार किया था।