Winter Update

Kolkata Weather – अचानक बढ़ गया कोलकाता का तापमान, सामान्य से 2 डिग्री हुआ ज्यादा

कोलकाता

Kolkata Weather – कोलकाता के तापमान में अचानक वृद्धि देखने को मिली है। पिछले दिनों में कोलकाता और विभिन्न जिलों में पारा थोड़ा-थोड़ा बढ़ा है।

13 डिग्री से बढ़कर शनिवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस पहुँच गया जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक है।

शुक्रवार को कोलकाता का तापमान 15.9 था। मौसम विभाग के अनुसार क्रिसमस पर तापमान सामान्य से ज्यादा रह सकता है।

Share from here