कोलकाता। शारदा घोटाला मामले में धन शोधन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के निलंबित पूर्व राज्यसभा सांसद कुणाल घोष से पूछताछ कर रही है। वह पूर्वाह्न 11 बजे साल्ट लेक के सीजीओ कांपलेक्स स्थित जांच एजेंसी के पूर्वी क्षेत्रीय मुख्यालय में पहुंचे।
बताया गया है कि उनका बयान रिकॉर्ड किया जा रहा है। कुणाल घोष सारदा समूह के मीडिया कारोबार को संभालते थे। तीन अखबार और एक टीवी चैनल की जिम्मेदारी उनकी थी। कारोबार के लिए फंड कहां से आता था, अखबार और टीवी चैनल से जो आय होती थी उसका क्या इस्तेमाल होता था आदि के बारे में उनसे पूछताछ होनी है। इस मामले में सीबीआई पूर्व में कुणाल घोष को गिरफ्तार कर चुकी है। वह जेल भी जा चुके हैं। फिलहाल, वह जमानत पर रिहा हैं।
जांच में पता चला है कि कुणाल घोष के बैंक खाते में सारदा समूह की ओर से बड़ी मात्रा में धनराशि का लेनदेन हुआ है। इसके अलावा सारदा समूह के मीडिया कारोबार का इस्तेमाल तब विपक्ष की नेत्रा रही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए भी होता था। बताया गया है कि इस मामले में संलिप्त सत्तारूढ़ पार्टी के अन्य नेताओं की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को ही जांच एजेंसी ने कुणाल घोष के अलावा टीएमसी की सांसद शताब्दी रॉय, ईस्ट बंगाल क्लब के अधिकारी देवव्रत सरकार, व्यवसाई सज्जन अग्रवाल, संधीर अग्रवाल और दक्षिण 24 परगना के सारदा के एजेंट अरिंदम दास को पूछताछ के लिए ईडी ने नोटिस भेजा था।
