breaking news

Kunal Ghosh और तृणमूल सांसद Dev सोशल मीडिया पर हुए आमने सामने

कोलकाता

Kunal Ghosh – Dev – घाटाल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में डायलिसिस यूनिट को लेकर तृणमूल नेता कुणाल घोष और सांसद देव के बीच सोशल मीडिया पर बहस हो गई है।

Kunal Ghosh dev on X

कुणाल घोष ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि घाटाल अस्पताल के डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही कर चुकी हैं। अब उनके नाम की जगह सांसद देव का नाम लिखा गया है।

उन्होंने अपने दावे के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की। उसके बाद देव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा और उन्हें तथ्य जांच कर टिप्पणी करने की सलाह दी। इसके जवाब में कुणाल ने फिर पोस्ट किया।

उन्होंने सोशल मीडिया पर दावा किया कि मुख्यमंत्री ने 12 मार्च को वर्चुअल माध्यम से घाटल के उस अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया था। देव ने 4 सितंबर को उसी इकाई का उद्घाटन किया।

Kunal Ghosh – Dev – कुणाल ने दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए दावा किया कि उद्बोधक में मुख्यमंत्री का नाम बदलकर सांसद का नाम कर दिया गया।

देव ने जवाब में लिखा, ”मैंने दीदी से घाटल अस्पताल में डायलिसिस और सीटी स्कैन मशीनों के लिए अनुरोध किया, जिसकी घोषणा दीदी ने मार्च में वर्चुअली की थी।” देव ने कहा कि उन्होंने अस्पताल अधिकारियों के अनुरोध पर पिछले हफ्ते मशीनों का उद्घाटन किया, ताकि आम जनता को पता चल सके।

उन्होंने दावा किया कि इससे किसी ‘मुख्यमंत्री, सांसद, सुपरस्टार या प्रवक्ता’ को नहीं, बल्कि आम लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कुणाल पर तंज कसते हुए लिखा, ‘धन्यवाद, आपके जरिए इस सेवा की बात कई और लोगों तक पहुंची।’

उन्होंने लिखा, ‘अंत में मैं एक बात कहूंगा, जिस स्थिति से हम गुजर रहे हैं, उसमें जानकारी की पुष्टि किए बिना सोशल मीडिया पर टिप्पणी न करना ही बेहतर है।’

Share from here