आधार कार्ड, राशन कार्ड और वोटर आई कार्ड में नाम या पता गलत होना आम बात है। लोग इसे ठीक कराने के लिए सरकारी दफ्तर में कई टेबल के चक्कर भी लगाते हैं। पश्चिम बंगाल में ऐसी ही एक गलती देखने को मिली लेकिन परेशान शख्स के विरोध जताने का अनोखा तरीका जमकर वायरल हो रहा है। वो एक सरकारी अधिकारी की गाड़ी के सामने कुत्ते की तरह भौंकने लगा।
दरअसल पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में राशन विभाग ने श्रीकांत दत्ता की जगह उपनाम में ‘कुत्ता’ लिख दिया। इसके बाद वो शख्स अपने सही नाम का दस्तावेज लेकर उसे ठीक कराने सरकारी दफ्तर पहुंचा और कर्मचारियों से सुधार करने को कहा। लेकिन वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे मजाक में टाल दिया। श्रीकांत दत्ता ने फिर विरोध का नायाब तरीका चुना और सरकारी अधिकारी की गाड़ी को बीच सड़क पर घेरकर कुत्ते की तरह भौंकने लगा।
श्रीकांत दत्ता ने भौंकते हुए ही अधिकारी को अपनी शिकायत दी। पहले तो सरकारी अधिकारी को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन फिर मामला समझने के बाद उन्होंने श्रीकांत दत्ता का आवेदन अपने पास रख लिया और गलती सुधार का आश्वासन दिया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।