हरियाणा के सोनीपत जिले में संयुक्त किसान मोर्चा ने यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में हुई घटना के बाद योगी सरकार के रवैये से परेशान होकर आंदोलन को मजबूत करने का फैसला लिया है।
इसके लिए आगामी 18 अक्तूबर को देशभर में रेल रोको अभियान चलाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। देशभर में आंदोलन को बढ़ाकर केंद्रीय मंत्री को इस्तीफा देने और उनके बेटे समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सरकार पर प्रेशर बनाया जाएगा।
साथ ही लखीमपुर खीरी में शहीद हुए 5 किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए 12 अक्तूबर को अपने घरों के आगे 5 मोमबत्तियां जलाकर उनके बलिदान को याद किया जाए।
