RG Kar

Lalbazar Abhiyan – जूनियर डॉक्टरों का आज लालबाजार अभियान, सीपी के इस्तीफे की मांग

कोलकाता

Lalbazar Abhiyan – आरजीकर मामले में जूनियर डॉक्टरों ने आज कोलकाता पुलिस आयुक्त के पद से विनीत गोयल के इस्तीफे की मांग के साथ लालबाजार अभियान का आह्वान किया है।

Lalbazar Abhiyan

साथ ही अस्पतालों में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा की भी मांग की है। इन मांग को लेकर पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट के सदस्यों ने लालबाजार अभियान आह्वान किया है।

दोपहर 2 बजे कॉलेज स्क्वायर से लालबाजार तक मार्च किया जाएगा। अगले बुधवार को न्याय की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने सभी से रात 9 से 10 बजे तक घर की लाइट बंद रखने का अनुरोध किया है।

जूनियर डॉक्टरों ने उस समय मोमबत्तियां जलाकर मानव शृंखला बनाने का आह्वान किया है। उल्लेखनीय है कि आरजीकर मामले में जगह जगह आंदोलन जारी है।

Share from here