breaking news

Leaps and Bounds कार्यालय में 18 घंटे की तलाशी के बाद ED ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति, आया अभिषेक बनर्जी का नाम

कोलकाता

भर्ती भ्रष्टाचार मामले में कालीघाट के काकू Sujoy Krishna Bhadra के न्यू अलीपुर स्थित Leaps and Bounds के कार्यालय में ईडी ने 18 घंटे की मैराथन तलाशी ली थी। इसके बाद ईडी ने आज प्रेस रिलीज जारी की है। जिसमे अभिषेक बनर्जी का भी नाम सामने आया है। ईडी की प्रेस रिलीज में लिखा हुआ है की Leaps and Bounds कंपनी में तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी सीईओ और 2012 से 2014 तक डायरेक्टर के पद पर भी थे।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रिलीज में लिखा हुआ है – provisions of Prevention of Money Laundering Act, 2002 के तहत 21.08.2023 और 22.08.2023 को कोलकाता में 3 परिसरों में तलाशी अभियान चलाया जो पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी सुजय कृष्ण भद्र से जुड़ा है। दौरान तलाशी अभियान में विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज़ और डिजिटल साक्ष्य बरामद जब्त किए गए।

Leaps and Bounds – ED ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति, आया अभिषेक बनर्जी का नाम

इसके बाद शुभेंदु अधिकारी ने भी ट्वीट कर हमला बोला है। उन्होंने लिखा मैं किसी की याद ताजा करना चाहूंगा, जो बार-बार दोहराते रहते हैं कि अगर एजेंसियों को उसके खिलाफ गलत काम करने का कोई सबूत मिलता है तो वह स्वेच्छा से फांसी पर चढ़ जाएंगे और खुद को फांसी लगा लेंगे। पश्चिम बंगाल के लोगों को आपकी हरकतों की कोई परवाह नहीं है, उन्हें फांसी तक जाने की जरूरत नहीं है, बस जांच एजेंसियों के दफ्तर तक चलें और सहयोग करें। मुझे आशा है कि यह आपकी अंतरात्मा को जगाने के लिए पर्याप्त है।

Share from here