breaking news

Liluah – आग में झुलसकर सास दामाद की मौत

बंगाल

Liluah में आग में झुलसने से सास-दामाद की मौत हो गई है। घटना लिलुआ के चकपारा में घटी। इसके अलावा जलने के कारण महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Liluah

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, देर रात करीब एक बजे आग लग गई। आग में सास दामाद झुलस गए। हावड़ा सिटी पुलिस कमिश्नर प्रवीण त्रिपाठी मौके पर गये।

उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण जानने के लिए फोरेंसिक जांच करायी जायेगी। घर में सास, बेटी और दामाद रहते थे। घर में बिजली का कनेक्शन नहीं था। घर में मिट्टी के तेल से बत्ती जलती थे।

स्थानीय निवासियों का अनुमान है कि आग उसी से लगी होगी। जिस समय घर में आग लगी उस समय सभी घरवाले सो रहे थे।

स्थानीय लोगों को जब पता चला तबतक आग फैल चुकी थी। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने लिलुआ थाना और अग्निशमन विभाग को सूचना दी।

दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर में 2 लोगों की जलकर मौत हो चुकी थी। बेटी को बचा लिया गया और गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। लिलुआ थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गयी है।

Share from here