Local Train – सियालदह दक्षिण शाखा के सुभाषग्राम स्टेशन पर रविवार सुबह से ही ट्रेनों की आवाजाही बाधित है। इस बीच यात्रियों ने शिकायत की कि सुबह सियालदह जाने वाली अप बारुईपुर लोकल रद्द कर दी गयी।
Local Train
इसके विरोध में यात्रियों ने सुबह सुभाषग्राम स्टेशन पर प्रदर्शन किया। उनके अनुसार नामखाना , लक्ष्मीकांतपुर दिशा से आने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है।
इससे यात्रियों को सुभाषग्राम स्टेशन से चढ़ने में परेशानी होती है। यात्रियों ने ये भी बताया कि रविवार की सुबह भीड़ ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला यात्री प्लेटफॉर्म पर गिर गयी और घायल हो गयी।
इन सबके विरोध में यात्रियों ने रविवार की सुबह से रेल अवरोध किया। जिसके कारण अप और डाउन दोनों लाइनों पर सामान्य रेल सेवाएं बाधित हो गईं।