locket chatterjee

Locket Chatterjee – बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी के खिलाफ ईडी दफ्तर में शिकायत

कोलकाता

तृणमूल सांसद नुसरत जहां विवाद के बीच बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी (Locket Chatterjee) के खिलाफ ईडी दफ्तर में शिकायत दर्ज की गई है। विधाननगर तृणमूल मेयर परिषद तुलसी सिन्हा रॉय ने बीजेपी सांसद लॉकेट चट्टोपाध्याय के खिलाफ ईडी काकी र्यालय में शिकायत दर्ज कराई है।

Locket Chatterjee

आरोप पत्र में उन्होंने खुद को सामाजिक कार्यकर्ता और वकील बताया है। लॉकेट चटर्जी के खिलाफ शिकायत है कि लॉकेट ने रोज वैली संस्था से आर्थिक लाभ उठाया है। तुलसी सिन्हा रॉय ने संबंधित जानकारी ईडी को सौंपने का दावा किया है।

Share from here