breaking news

Lok Sabha Elections 2024 – गठबंधन की सरकार आई तो गरीबों को देंगे 10 किलो अनाज – पांचवें चरण के मतदान से पहले कांग्रेस का बड़ा दांव

देश

Lok Sabha Elections 2024 – लोकसभा चुनाव के 4 चरण खत्म हो चुके हैं और शेष 3 चरणों की वोटिंग बाकी हैं। इस बिच लखनऊ में इंडिया गठबंधन की प्रेस कांफ्रेस में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मोदी सरकार की विदाई तय है। 4 जून को इंडिया गठबंधन की केंद्र में सरकार बनेगी।

Lok Sabha Elections 2024

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आई तो हम गरीबों को 5 किलो की जगह 10 किलो का राशन मुफ्त में देंगे।

खरगे ने कहा, “हम सभी को देश के भविष्य, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए मिलकर काम करना चाहिए अन्यथा हम फिर से गुलाम बन जाएंगे।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि 400 सीट से अधिक जीत का दावा करने वाली बीजेपी को जनता 140 सीट पर जीत के लिए भी तरसा देगी।

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की बूथ कमेटी लूट कमेटी की तरह दिखाई दे रही है। बीजेपी का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इनको जितना पहाड़ चढ़ना था चढ़ चुके हैं और अब इनका नीचे आना शुरू हो गया है

Lok Sabha Elections 2024 – अखिलेश यादव ने कहा कि 140 करोड़ की जनता बीजेपी को 140 सीट के लिए भी तरसा देगी। इंडिया गठबंधन उत्तर प्रदेश में 79 सीट जीत रहा है।

Share from here