Lok Sabha Election Results 2024

Loksabha Election Result West Bengal – पश्चिम बंगाल में एग्जिट पोल होंगे सच या होगा खेला? सबकी नजर नतीजों पर

बंगाल

Loksabha Election Result West Bengal – आज लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। सभी की नजर इसपर टिकी होगी कि सरकार कौन बनाएगा या कितनी सीटों के साथ बनाएगा।

Loksabha Election Result West Bengal

इसके अलावा पश्चिम बंगाल पर भी सभी की नजरें टिकी हैं। सिर्फ पश्चिम बंगाल के लोग ही नही पूरे देश के लोगों की नजर पश्चिम बंगाल के नतीजों पर है।

अधिकतर एग्जिट पोल में भाजपा को 23 से 25 सीटें मिलने का अनुमान बताया। जबकि टीएमसी ने एग्जिट पोल के गलत होने की बात कही।

अभिषेक बनर्जी ने पहले ही कह दिया कि वो 23 सीटें तो छठे चरण तक ही जीत गए हैं। भाजपा वालो ने 30 सीटों का लक्ष्य तो चुनाव से पहले ही तय कर दिया था।

अब देखना होगा कि नतीजों में एग्जिट पोल सही साबित होते हैं या बंगाल विधानसभा चुनाव की तरह भाजपा के साथ फिर से खेला होता है।

Share from here