नई दिल्ली। लोकसभा सचिवालय में एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। कर्मचारी को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि गत सोमवार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने इस कर्मी के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की। जिसके बाद इस कर्मचारी के परिवार के सभी 11 सदस्यों की भी जांच कराई।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा सचिवालय में सोमवार से कामकाज शुरू हुआ है। सचिवालय में 33 फीसदी कर्मचारियों को ही काम पर बुलाया जा रहा है। सचिवालय ने एक निर्देश जारी कर सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को सोशल डिस्टेस्टिंग के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गत सोमवार को स्वयं ही कार्यालय से कामकाज किया।
