गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई मामले में Twitter पर FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में बुजुर्ग के साथ मारपीट और अभद्रता का वीडियो वायरल हुआ था। अब इस मामले में पुलिस ने Twitter के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ट्विटर के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने का आरोप है। 

 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में एक बुजुर्ग की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले ने सियासी रंग ले लिया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर सवाल खड़े किए तो सीएम योगी ने पलटवार कर राहुल गांधी को हिदायत दे दी कि यूपी को बदनाम न करें। 

 

अब पुलिस ने Twitter, जुबेर, राना अय्यूब के साथ-साथ 9 लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। इन पर आरोप है कि सभी ने गलत सूचना को बिना सत्यापित किए प्रसारित करने का काम किया है।

Share from here