अणुव्रत मंडल को लगी एक करोड़ रुपए की लॉटरी जीतने का रहस्य की खोज करते हुए सीबीआई के हाथ में सनसनीखेज जानकारी हाथ लगी है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक इससे पहले 2 और लॉटरी की रकम अनुब्रत मंडल की बेटी के खाते में आई थी। एक बार २५ लाख और एक बार २६ लाख सुकन्या के खाते में लॉटरी के माध्यम से आए थे। सीबीआई सूत्रों के अनुसार इसके साथ ही एक बार और अनुब्रत मंडल के खाते में भी १० लाख रूपए लॉटरी के माध्यम से आए थे। सीबीआई यह जांच में लगी है कि आखिर क्यों अनुब्रत मंडल और उनके रिश्तेदारों को ही बार बार लॉटरी लग रही है।
