sunlight news

कोलकाता- एलपीजी सिलेंडर के दाम में 190 रूपए की कटौती

कोलकाता

लॉकडाउन के बीच एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। आज यानी 1 मई से बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है। कोलकाता में सिलेंडर के दाम में 190 रुपये की कटौती हुई है। अब यह 584.50 रुपये में मिलेगा।

राजधानी दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर 162.50 रुपए सस्ता हुआ है। आज से यह दिल्ली में 581.50 रुपए में मिलेगा। पहले इसके लिए 744 रुपये चुकाने होते थे।

हालांकि अलग-अलग राज्यों में लागू टैक्स के हिसाब से इस रेट में अंतर आ सकता है।

मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 579 रुपये होगी, जबकि पहले इसके लिए 714.50 रुपये देने होते थे। चेन्नई में सिलेंडर 761.00 की तुलना में 569.50 रुपये में मिलेगा।

Share from here