Maa Flyover पर चीनी मांझे से एक मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया है। हालांकि हेलमेट होने से बड़ा खतरा टल गया।
Maa flyover
पिकनिक गार्डन निवासी फ्लाईओवर से होते हुए भवानीपुर की ओर जा रहे थे तभी चाइनीज मांझा के अटकने से बाइक से गिर गया।
उल्लेखनीय है कि मां फ्लाईओवर पर चीनी मांझे से चोट लगने की एक के बाद एक घटनाएं सामने आई है।