breaking news

मदन मित्रा ने भी किया सौगत रॉय के बयान का समर्थन, बोले ताल बीजेपी की पीठ पर पड़ेगा

बंगाल

मदन मित्रा ने सौगत रॉय के सुर में सुर मिलते हुए कहा कि विजेपी में एक पागल है दिलीप घोष जिन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव से पहले विधानसभा वोट होंगे।

इसके आगे मदन मित्रा ने कहा कि मैं सौगत राय से सहमत हूँ। पर मैं मारने नही कह रहा। मैं कह रहा हूँ कि ताल पकने से ताल गिर जाएंगे। जन्माष्टमी पर सभी ताल गिरे नही हैं। जब दिलीप घोष कुछ उल्टा पुल्टा कहेंगे तो झोंका आएगा आएगा और ताल गिरेंगे तब उनके पीठ पर चोट आएगी। हालांकि उन्होंने कहा कि मैं मारने के लिए नही कह रहा हूँ। लेकिन उनके इस बयान में सौगत राय के धमकी बयान का समर्थन दिख रहा है।

Share from here