breaking news

रास्ते में सावधान रहें, पता नहीं कब कहां गिर जाएंगे, मदन मित्रा ने बीजेपी-सीपीएम को चेताया

बंगाल

नंदकुमार को लेकर मदन मित्रा ने कहा कि ‘बीजेपी-सीपीएम को लगता है, यहाँ भी नंदकुमार बनाएंगे। मैं धमकी नहीं दे रहा हूं। बता रहा हूँ कि रास्ते में सावधान रहें। सड़क पर गड्ढे और बंपर हैं। यह समझना मुश्किल होगा कि आप कहां गिर जाएंगे। गुण्डामि छोड़कर ये ऐसी दवाई है जिससे लाइन पर आने में तीन मिनट लगेंगे।

Share from here