मध्यप्रदेश में एक चूड़ी बेचने वाली शख्स की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई की। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने तस्लीम नाम के इस शख्स की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। साथ ही कार्रवाई की बात भी की गई।
लेकिन अब इस मामले में पिटने वाले शख्स के खिलाफ ही मामला दर्ज हो चुका है। गोलू उर्फ तस्लीम उर्फ असलीम पर पॉक्सो एक्ट समेत 9 गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है। साथ ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है।
इस पूरे मामले में प्रदेश की सियासत तब गरमा गयी जब मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नोरत्तम मिश्रा ने पूरे मसले को लेकर बयान दिया। नरोत्तम मिश्रा ने कहा की चूड़ी बेचने का काम कोई युवक अपना नाम जाती और धर्म छिपाकर काम कर रहा था और महिलाओं से छेड़खानी कर रहा था।
कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद ने कहा की गृह मंत्री का बयान दुर्भाग्य पूर्ण है। आरिफ मसूद ने राज्य सरकार पर आरोप लगाएं है की पुलिस के ऊपर कार्रवाई न करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है।
