माध्यमिक परीक्षा के परिणाम (Madhyamik Result 2023) अगले 10 दिन में आ सकते हैं, शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने यही संकेत दिए है।
Madhyamik Result 2023 – अगले 10 दिन में आ सकते हैं परिणाम
जोड़ासांको ठाकुरबाड़ी पहुंचे शिक्षा मंत्री ने माध्यमिक रिजल्ट के बारे में किए गए सवाल पर कहा कि उम्मीद है कि अगले 10 दिनों में माध्यमिक के परिणाम प्रकाशित कर दिए जाएंगे। रिजल्ट जारी करने की अंतिम प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। इस वर्ष की माध्यमिक परीक्षा 4 मार्च को समाप्त हुई थी।
