One Nation One Election vote

Maharashtra Election – महाराष्ट्र की सभी 288 और झारखंड की 38 सीटों पर वोटिंग जारी

महाराष्ट्र

Maharashtra Election – आज महाराष्ट्र की 288 सीटों पर और झारखंड की 38 सीटों (दूसरा चरण) पर वोटिंग शुरू हो गई है।

Maharashtra Election

महाराष्ट्र की 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान हो रहे हैं। झारखंड में पहले चरण के लिए 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी।

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं।

चुनाव आयोग के मुताबिक इन सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हो जाएंगे तो और शाम छह बजे तक चलेंगे। इनके परिणाम 23 नवंबर को सामने आएंगे।

महाराष्‍ट्र की जंग में एक तरफ महाविकास अघाड़ी गठबंधन है तो उनके सामने महायुति की चुनौती है। साल 2019 में जब महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव हुए थे तब बीजेपी और शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।

इस बार पिछले चुनाव की तुलना में 28 प्रतिशत ज्‍यादा उम्‍मीदवार मैदान में हैं। इस साल 4,136 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 2019 में 3,239 उम्मीदवार मैदान में थे।

150 से ज्यादा सीट पर बागी उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें महायुति और एमवीए के उम्मीदवार अपनी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

Share from here