breaking news

महाराष्ट्र में 30 अप्रैल तक जारी रहेगा लाॅकडाउन: मुख्यमंत्री

अन्य

मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राज्य में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए 30 अप्रैल तक लाॅकडाउन जारी रहेगा। इस दौरान राज्य सरकार हर तरह की जीवनावश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पूर्ववत की तरह करती रहेगी।

साथ ही परिस्थिति को देखते हुए कुछ इलाकों में छूट तथा कुछ इलाकों में और कठोरता बरती जा सकती है।

शनिवार को प्रधानमंत्री से चर्चा करने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य की जनता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना से उपजे इस संकट के दौर में सभी लोगों को अनावश्यक राजनीति से बचना चाहिए। इस समय सभी राज्यों के मुख्यमंत्री देश के प्रधानमंत्री से मिलकर काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री भी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ तालमेल बिठाकर काम कर रहे हैं। यह समय राजनीति का नहीं है। राजनीति के लिए पूरा जीवन पड़ा है, इस वक्त सभी को अपना ध्यान कोरोना से निपटने में ही लगाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन में कृषि क्षेत्र को छूट दी गई है। इसी प्रकार सभी क्षेत्रों में जीवनावश्यक सेवा जारी रखी गई है। समय- समय पर परिस्थिति को देखकर लॉकडाउन के बारे निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने राज्य के नागरिकों को संयम रखते हुए कोरोना का मुकाबला करने की अपील की है।

Share from here