Maheshtala Accident – संप्रति पर सुबह सुबह सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई। फ्लाईओवर के किनारे खडी एक स्कूटी को गाड़ी ने टक्कर मार दी।
Maheshtala Accident
स्कूटी चालक लहूलुहान हालत में मौके पर ही गिर पड़ा। स्थानीय अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि एक स्कूटी चालक महेशतला फ्लाईओवर से बाटा मोड़ के पास जा रहा था। स्कूटी अचानक खराब हो गई।
चालक सड़क किनारे रुक गया और फोन पर बात करने लगा। उसी समय कोलकाता की ओर से आ रही एक कार ने स्कूटी चालक को टक्कर मार दी।
पुलिस कार की तलाश कर रही है।