Maheshtala Accident – महेशतला में मालवाहक ट्रक की टक्कर से महिला की मौत, पति गंभीर रूप से घायल

कोलकाता

Maheshtala Accident – महेशतला के नयाबस्ती सम्प्रीति फ्लाईओवर के पास बजबज ट्रंक रोड पर रविवार रात को सड़क दुर्घटना हुई।

Maheshtala Accident

सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। दंपत्ति बाइक से बेहाला स्थित अपने घर लौट रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार मालवाहक ट्रक ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मारी, जिससे महिला बाइक से उछलकर गिर पड़ी और ट्रक का पहिया उसके सिर के ऊपर से गुजर गया।

ट्रक बाइक को काफी दूर तक घसीटता ले गया। महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोग घटनास्थल पर दौड़कर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तथा महिला के शव को बेहाला विद्यासागर अस्पताल ले जाया गया।

हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने ट्रक और उसके चालक को हिरासत में ले लिया। घटना से इलाके में भारी उत्तेजना फैल गई।

Share from here