Mahua Moitra moves Supreme Court

Mahua Moitra ने बोला भाजपा पर हमला, कहा – खुले हैं बीजेपी के द्वार, आ जाओ नहीं तो अबकी बार तिहाड़

बंगाल

Mahua Moitra पर लगे cash for query के आरोपों की जांच ईडी ने शुरू कर दी है। फेमा के बाद केंद्रीय एजेंसी ने महुआ के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया है।

Mahua Moitra

इनसब के बिच महुआ मोइत्रा ज्यादा आक्रामक हो गईं हैं। कृष्णानगर से तृणमूल उम्मीदवार ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘खुले हैं बीजेपी के द्वार, आ जाओ नहीं तो अबकी बार तिहाड़।’

उल्लेखनीय है कि विपक्ष लगातार भाजपा पर आरोप लगाता रहा है कि जो भाजपा में शामिल हो जाता है उसके केस माफ़ हो जाते हैं और और जो भाजपा में नहीं जाता उसे एजेंसियों द्वारा परेशान किया जाता है।

ईडी ने विदेशी मुद्रा लेनदेन मामले में महुआ मैत्रा को 28 मार्च को दिल्ली बुलाया है। ईडी ने महुआ मैत्रा को पहले भी दो बार तलब किया था।

19 फरवरी के बाद उन्हें 11 मार्च को भी दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में बुलाया गया था। लेकिन केंद्रीय जांच एजेंसी के समन पर महुआ मैत्रा उपस्थित नहीं हुईं।

Share