कोयला तस्करी मामले में मलय घटक (Malay Ghatak) को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत मिली है। दिल्ली हाई कोर्ट ने आदेश दिया कि ईडी अगली सुनवाई तक मलय घटक के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं कर पाएगी। कानून मंत्री मलय घटक ने सवाल उठाते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया कि उन्हें दिल्ली क्यों बुलाया जा रहा है। कोर्ट ने ईडी से 2 हफ्ते में जवाब तलब किया है। मामले की अगली सुनवाई 26 अप्रैल को है।
