breaking news

Malda – वॉलीबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत 4 राउंड फायरिंग से, वीडियो वायरल

बंगाल

Malda – मालदा में वॉलीबॉल टूर्नामेंट में गोली चलाई गई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 4 राउंड फायरिंग से की गई है।

Malda volleyball tournament Firing

मालदा जिले के मानिकचक ब्लॉक के नूरपुर इलाके के नूरपुर टिपटॉप क्लब की ओर से गुरुवार रात वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था।

खेल को लेकर उत्साह साफ़ झलक रहा था। लोगों की भीड़ भी थी। इस बीच टूर्नामेंट की शुरुआत फायरिंग से होने पर कई सवाल उठने लगे हैं।

जैसे ही मामला प्रशासन के संज्ञान में आया, मानिकचक थाने की पुलिस ने आग्नेयास्त्रों को कब्जे में ले लिया है हालांकि किसीको हिरासत गिरफ्तारी की फ़िलहाल कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि आग्नेयास्त्र लाइसेंस वाले थे।

Share from here