Mamata Banerjee Junior Doctors Meeting – मानी गई जूनियर डॉक्टरों की मांग, सीपी, डीसी नार्थ और 2 स्वास्थ्य अधिकारी की होगी बदली

कोलकाता

Mamata Banerjee Junior Doctors Meeting – आखिरकार जूनियर डॉक्टरों और सीएम के बीच बैठक हो ही गई। बैठक शाम करीब 6 बजे से रात 12 बजे तक चली। बैठक के बाद सीएम ने प्रेस कांफ्रेंस की।

Mamata Banerjee Junior Doctors Meeting

सीएम ने कहा उनकी ओर से 42 लोगों ने हस्ताक्षर किये हैं। सरकार की ओर से मुख्य सचिव मनोज पंत ने हस्ताक्षर किये।

सीएम ने कहा उनकी चार मांगें थी। पहली मांग थी स्वास्थ भवन के तीन लोगों स्वास्थ्य निदेशक, स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक और प्रधान सचिव को हटाना।

सीएम ने कहा हमने समझाया कि अगर कोई घर पूरी तरह खाली हो जाएगा तो प्रशासन कौन चलाएगा? अंततः डीएचएस और डीएमएस को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया।

सीएम ने कहा कि सीपी को हटाया जा रहा है। डॉक्टरों की मांग के बाद विनीत गोयल को कोलकाता पुलिस कमिश्नर पद से हटाया जा रहा है। मंगलवार दोपहर को नए सीपी की नियुक्ति की जाएगी।

इसके अलावा डीसी नॉर्थ भी बदले जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा. मंगलवार शाम 4 बजे नए सीपी को विनीत गोयल कार्यभार सौंपेंगे। पुलिस में कुछ और बदलाव भी होंगे।मुख्य सचिव शाम 4 बजे के बाद नोटिफाई करेंगे।

Mamata Banerjee Junior Doctors Meeting – सीएम ने कहा – उनकी 99% मांगें मानी गई हैं। अब मेरी अर्जी है कि काम में लग जाओ। राज्य के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। ऐसे में मैंने जूनियर डॉक्टरों को काम पर लौटने को कहा है।

Share from here