Mamata banerjee kafir allah ki kasam

Mamata Banerjee – सीएम ममता बनर्जी का गृहमंत्री अमित शाह पर पलटवार, कहा – घुसपैठिए सिर्फ बंगाल में हैं तो पहलगाम क्या आपने किया

बंगाल

Mamata Banerjee – ममता बनर्जी ने बांकुड़ा के बाराजोरा में आज एक जनसभा संबोधित की। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर भाजपा पर हमला बोला।

Mamata Banerjee

घुसपैठियों के मुद्दे को लेकर भाजपा पर जोरदार हमला करते हुए ममता बनर्जी ने सवाल उठाया और पूछा कि अगर बंगाल में ही सिर्फ घुसपैठिए हैं तो पहलगांव और दिल्ली में हमले क्या आपने किए?

उन्होंने कहा, क्या कश्मीर में कोई घुसपैठिया नहीं है? उल्लेखनीय है कि आज ही गृहमंत्री अमित शाह ने घुसपैठियों के मुद्दे पर ममता बनर्जी को घेरा था।

तृणमूल सुप्रीमो ने चुनाव आयोग और एसआइआर प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि SIR इतनी जल्दबाजी में क्यों किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि SIR में अब तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा, SIR में मारे गए 57 लोगों के नाम पर शहीद स्मारक बनाए जाएंगे।

सीएम ने कहा कि वृद्ध लोगों को सुनवाई के लिए बुलाया जा रहा है। उन्होंने बिना नाम लिए अमित शाह पर निशाना साधा और कहा कि आज एक दुर्योधन और दुस्शासन भी राज्य में आएं हैं।

ममता बनर्जी ने अलग-अलग राज्यों में प्रवासी मज़दूरों पर हो रहे अत्याचारों पर भी बात की। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश, असम, ओडिशा, राजस्थान में प्रवासी मज़दूरों पर अत्याचार हो रहा है। बंगाल में 1.5 करोड़ प्रवासी मज़दूर हैं। हम अत्याचार नहीं करते।

मुख्यमंत्री ने BJP पर निशाना साधाते हुए कहा “वे बंगाल के बारे में कुछ नहीं जानते, इसीलिए वे बंकिम चंद्र को बंकिमदा कहते हैं।

मातंगिनी ने हाजरा को उन्होंने मुसलमान बनाया। वे हमेशा मुझे मुसलमान बनाते हैं। मुझे जो कहना है कहो।

मुझे माइनॉरिटी कहो, मुझे नाम शूद्र कहो। मुझे कोई दिक्कत नहीं होगी। वे जितना ज़्यादा कहेंगे, उन्हें उतना ही फ़ायदा होगा।

अमित शाह को सीधी चेतावनी देते हुए सीएम ने कहा, ‘दुशासन बाबू ने आज कहा कि उन्हें दो-तिहाई सीटें मिलेंगी।

अब वह और नहीं कह सकते, इस बार दो सौ पार। सीएम ने कहा कि मैं कह रही हूं इस बार देश से बाहर। चुनाव जीतने के बाद लोकतांत्रिक तरीकों से आपको देश से बाहर करेंगे।

सीएम ने कहा कि भाजपा को रोकने का एक ही हथियार है। अगर लोग सड़कों पर उतरेंगे तो वे भाग जाएंगे।’

Share from here