Mamata Banerjee on Bangladesh – विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वे पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर चिंतित हैं।
Mamata Banerjee on Bangladesh
साथ ही उन्होंने सौहार्द का संदेश देते हुए कहा, ”हिंदू दंगे नहीं करते, मुसलमान दंगा नहीं करते, असामाजिक लोग दंगे करते हैं।
सीएम ममता ने कहा, ”बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले दुखद हैं।” इसके बाद मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से अपील की, कोई भी भड़काऊ भाषण न दे।
साथ ही उन्होंने कहा, “जो लोग सोचते हैं कि इस अवसर में राजनीतिक लाभ है, उन्हें पता चल जाएगा कि आप हार जाएंगे।”
हालांकि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने भाषण में किसी खास राजनीतिक दल, व्यक्ति या समूह का नाम नहीं लिया।
मुख्यमंत्री ने बांग्लादेश पर अपनी पार्टी और सरकार के पुराने रुख साफ करते हुए कहा, ”केंद्र सरकार बांग्लादेश मुद्दे को देखेगी। आज विदेश सचिव (बांग्लादेश) में हैं। हमारी नीति है कि हम विदेश नीति का पालन करेंगे।”
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता दखल वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा कि ”जो लोग कहते हैं कि कब्जा करेंगे, वो ये मत सोचें कि हम बैठकर लॉलीपॉप खाएंगे।”
Mamata Banerjee on Bangladesh – उन्होंने आगे कहा, “आपके पास वह शक्ति नहीं है। हम काफी सक्रिय हैं, लेकिन धैर्य की परीक्षा लें। आपमे किसी मे हिम्मत नही है कि आप दखल करें और हम देखते रहें।