Mamata Banerjee on Geeta Path – विधानसभा चुनाव से पहले ब्रिगेड में 5 लाख कंठ गीता पाठ का आयोजन किया गया।
Mamata Banerjee on Geeta Path
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और गवर्नर सीवी आनंद बोस को भी इस गीता पाठ में बुलाया भेजा गया था।
राज्यपाल इस कार्यक्रम मे शामिल हुए लेकिन सीएम नही पहुँची। सोमवार को कूच बिहार जाते समय सीएम ने इसका जवाब दिया।
उन्होंने साफ किया, “वो BJP का कार्यक्रम था। अगर यह कोई न्यूट्रल कार्यक्रम होता, तो मैं जरूर जाती। लेकिन मैं नेताजी, विद्यासागर, राममोहन राय का अपमान करने वालों के साथ नहीं हूं।”
