पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कर्नाटक चुनाव के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया (Mamata Banerjee On karnataka election Result) दी है। उन्होंने कर्नाटक की जनता को सलाम करते हुए लिखा – परिवर्तन के पक्ष में निर्णायक जनादेश के लिए कर्नाटक के लोगों को मेरा सलाम !! क्रूर अधिनायकवादी और बहुसंख्यकवादी राजनीति परास्त है !!
उन्होंने आगे लिखा कि जब लोग बहुलता और लोकतांत्रिक ताकतों को जीतना चाहते हैं, तो हावी होने के लिए कोई केंद्रीय डिजाइन उनकी सहजता को दबा नहीं सकता है। यह मोरल ऑफ द स्टोरी है, कल के लिए सबक।