रोम में विश्व शांति सभा में केंद्र की अनुमति न मिलने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि रोम मे मुझे आमंत्रित किया गया था वहां जर्मन चांसलर, पोप (फ्रांसिस) को भी भाग लेना है इटली ने मुझे भाग लेने के लिए विशेष अनुमति दी थी, फिर भी केंद्र ने मंजूरी से इनकार करते हुए कहा कि यह सीएम के लिए सही नहीं है। ये सिर्फ और सिर्फ ईर्ष्या है।
ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे रोक नहीं पाओगे। मैं विदेशों जाने के लिए उत्सुक नहीं हूं, लेकिन यह राष्ट्र के सम्मान की बात थी।आप (पीएम मोदी) हिंदुओं की बात करते हें, मैं भी एक हिंदू महिला हूँ पर मुझे अनुमति क्यों नहीं दी? इसका कारण सिर्फ और सिर्फ ईर्ष्या है।