cm Mamata Banerjee

गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो के जवाब में 29 दिसम्बर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का रोड शो

बंगाल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो के जवाब में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बोलपुर में ही 29 दिसम्बर को पदयात्रा करने जा रही हैं। 

 

बीरभूम के जिला तृणमूल अध्यक्ष अणुव्रत मंडल ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए दावा किया कि ममता बनर्जी के रोड शो में कम से कम दो लाख से अधिक लोग आएंगे।

 

उन्होंने कहा कि अमित शाह का रोड शो कुछ नहीं था, भीड़ तो होगी ममता के रोड शो में। यह बंगाल की सबसे अधिक भीड़ वाली पदयात्रा होगी। इस पदयात्रा के माध्यम से ममता बनर्जी अपनी ताकत का अहसास कराएंगी। 

 

उल्लेखनीय है कि शनिवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने तृणमूल कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले बीरभूम जिले के बोलपुर में बड़ा रोड शो किया था। 

Share from here