sunlight news

सीएम ने सड़कों पर उतरकर की लोगों से घरों में रहने की अपील

कोलकाता

कोलकाता। राजधानी कोलकाता में एक तरफ केंद्रीय टीम कोरोना से उपजे हालात का जायजा लेने पहुंची है तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सड़कों पर उतरी।

मंगलवार अपराह्न के समय वह राजाबाजार, पार्क सर्कस, मौलाली, धापा इलाके में गाड़ी से घूम-घूम कर माइकिंग के जरिए लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रही थीं। यह क्षेत्र हिंदी भाषी इलाके हैं और ममता ने हिंदी में ही लोगों को जागरूक किया।

माइक से वह लोगों को घर में रहने की हिदायत देने के साथ-साथ बाहर निकलने पर मास्क पहनने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने, आवश्यकता नहीं पड़ने पर घरों से नहीं निकलने, प्रशासन के साथ सहयोग करने और किसी से भी भेदभाव नहीं करने की नसीहत दे रही थी।

माइक के जरिए वह लोगों को बता रही थीं कि किस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना चाहिए और इसका क्या लाभ है? उन्होंने लोगों को बताया कि राज्य सरकार मुसीबत की इस घड़ी में राज्यवासियों की मदद के लिए पूरी तरह से कमर कस कर तैयार है।

Share