पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शुक्रवार को वर्चुअल मुलाकात होने वाली है। ममता बनर्जी अपने कालीघाट स्थित आवास से बैठक में शामिल होंगी। जी-20 को लेकर बैठक होगी। बैठक शाम पांच बजे प्रस्तावित है। केंद्र सरकार देश के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जी-20 पर दूसरी बैठक करने जा रही है। इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार शाम राष्ट्रपति भवन में राजनीतिक दल के नेताओं के साथ जी20 पर अपनी पहली बैठक की थी।
	