PM मोदी के साथ वर्चुअल मीटिंग में शामिल होंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता दिल्ली

पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शुक्रवार को वर्चुअल मुलाकात होने वाली है। ममता बनर्जी अपने कालीघाट स्थित आवास से बैठक में शामिल होंगी। जी-20 को लेकर बैठक होगी। बैठक शाम पांच बजे प्रस्तावित है। केंद्र सरकार देश के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जी-20 पर दूसरी बैठक करने जा रही है। इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार शाम राष्ट्रपति भवन में राजनीतिक दल के नेताओं के साथ जी20 पर अपनी पहली बैठक की थी। 

Share from here