प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दावा किया कि नंदीग्राम में जो कुछ भी हुआ उससे पता चलता है कि ‘‘दीदी’’ अब हार मान चुकी हैं। साथ ही उन्होंने पूछा कि क्या नंदीग्राम में अपनी हार सुनिश्चित देख ममता बनर्जी किसी और सुरक्षित सीट की तलाश कर रही हैं?
पीएम मोदी के इस बयान पर टीएमसी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। टीएमसी ने कहा कि ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट जीत रही हैं। साथ ही कहा कि ममता बनर्जी किसी दूसरे सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगी।
वहीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि हां मिस्टर प्रधानमंत्री, वो लड़ेंगी, और वह वाराणसी की सीट होगी! तैयार रहें।
